ड्यूटी पर सोते मिले तो होंगे बर्खास्त: एसएसपी अभिषेक यादव...यदि सोना है, तो छुट्टी लेकर नींद पूरी करें

मुजफ्रपफरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने वायरलैस सेट पर दिये संदेश में बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पीआरवी पर ड्यूटी करने वाले, थानों, चौकियों पर डयूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी सोते दिखाई देते हैं। पीआरवी का काम क्षेत्र में भ्रमण का है, लेकिन सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की और सीट पर कमर लगाकर पुलिस कर्मी नींद के आगोश में पहुंच जाते हैं। ऐसा ही काम चौकियों पर हो रहा है। चौकियों को आरामगाह बनाकर रख दिया गया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनको निरीक्षण में चौकियों व पीआरवी में पुलिस कर्मी सोते मिले, तो जांच के उपरांत 14ए की कार्यवाही कराते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कराने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को चौकी और थाना तो छोड़ो तनख्वाह भी नहीं दूंगा। ये बेसिक काम है पुलिस का, यदि काम नहीं कर सकते, तो फिर तनख्वाह किस बात के लिए मिलनी चाहिए। एसएसपी ने साफ कहा है कि यदि सोना है, तो छुट्टी लेकर नींद पूरी करें।